भारत अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दोहरा झटका देते हुए उसकी चालों को पूरी तरह से विफल करने की योजना तैयार कर ली है । बात दें कि रविवार को पंजाब के अमृतसर में ‘हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मलेन’ के शुरू होने से पहले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच कई व्यापार और निवेश के मुद्दे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अफगानिस्तान में भारत की तरफ किए जा रहे निर्माण और सुरक्षा को मजबूत करने जैसे कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत हुई ।
पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच एयर कॉरिडोर बनाने की बात कही
- पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया पहला बड़ा झटका ।
- प्रधानमंत्री ने भारत-अफगानिस्तान के बीच एयर कॉरिडोर बनाने के बात कही ।
- जिससे बिना किसी रुकावट के भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार कीया जा सकेगा।
- बता दें कि भारत-अफगानिस्तान के बीच व्यापार के लिए परिवहन मार्ग देने से पाकिस्तान ने मना कर दिया था।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने दिया पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका
- पीएम मोदी के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी पाकिस्तान के बड़ा झटका दिया।
- गनी ने कहा कि “अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए पाकिस्तान ने 50 करोड़ डॉलर की सहायता देने का वचन दिया है।”
- उन्होंने कहा कि “इसके लिए हम पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते हैं। “
- गनी ने कहा कि बेहतर होगा कि पाकिस्तान इस रकम का इस्तेमाल अपने यहाँ कट्टरपंथ और आतंकवाद को रोकने में इस्तेमाल करे।
- अशरफ गनी ने ये भी कहा कि वो अफगानिस्तान के विकास के लिए बिना किसी शर्त भारत को समर्थन देंगे।
ये भी पढ़ें : भारतीय रेलवे का वृद्धों के लिए नया नियम, आधार कार्ड होगा अनिवार्य!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें