हाल ही में भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकटिंग में आधार कार्ड को जोड़ने की दिशा में अहम निर्णय लिया है. जिसके तहत सबसे पहले सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले रियायती टिकटों को आधार कार्ड से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है.
1 जनवरी से होगा वेरिफिकेशन :
- पीआरएस और ऑनलाइन टिकट का जिम्मा संभालने वाली रेलवे PSU IRCTC को निर्देश दिया गया है.
- जिसके तहत वह 1 दिसंबर से सीनियर सिटीजन कैटेगिरी में आधार कार्ड डिटेल लेने की कवायद शुरू कर दें.
- यह प्रक्रिया 1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 तक चलेगी.
- जिसमे सीनियर सिटीजन केटेगरी में रेलवे टिकट पर रियायत पाने के लिए आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
- परंतु 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटीजन अगर अपने टिकट में दी जाने वाली रियायत लेना चाहते हैं.
- तो उन्हें अपने आधार कार्ड की जानकारी देना जरूरी होगा.
- मतलब 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटीजन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा.
- परंतु रेलवे ने कहा है कि वह सीनियर सिटीजन जो अपने रेलवे टिकट में रियायत नहीं लेना चाहते हैं.
- उनके लिए आधार कार्ड ऑप्शनल रहेगा जिसे वे अपनी मर्जी से चुन सकते हैं.
- आपको बता दें की 1 अप्रैल 2017 से सीनियर सिटीजन को पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड को भी शामिल करना होगा.
- सीनियर सिटीजन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता सिर्फ आरक्षित टिकटों के मामले में ही होगी.
- साथ ही सीनियर सिटीजन के अनारक्षित टिकटों के मामले में कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.
- इसके अलावा सीनियर सिटीजन के लिए रियायती टिकटों में नियम और कानूनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- रेल मंत्रालय ने रेलवे आरक्षण के सॉफ्टवेयर की जिम्मेदारी उठाने वाले रेलवे पीएसयू क्रिस को ज़रूरी निर्देश दिए हैं.
- जिसके तहत इस मामले में संबंधित सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए जाने के निर्देश हैं.
- साथ ही आईआरसीटीसी को आधार कार्ड वेरिफिकेशन के लिए जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें