तमिलनाडु की सीएम जयललिता का सोमवार को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। इससे तमिलनाडु सहित पूरे देश में इस लोकप्रिय नेता की मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई है। यह बहुत कम लोग जानते थे कि जयललिता रियर एस्टेट में भी अपना काफी पैसा इंवेस्ट करती थी। जयललित की देश में मौजूद सबसे अमीर नेताओं में गिनती होती है। उनके नाम पर साझेदारी सहित अरबों की संपत्ति है। जयललिता की मौत के बाद वह उनकी प्रॉपर्टी के बटवारे को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई है।
इनके नाम होगी संपत्ति:
- जयललिता की कोडानाडु और सीरवायी की संपत्ति उनकी करीब मित्र व राजनीतिक साथ शशिकला के नाम हो सकती है।
- पोेएस गार्डन की संपत्ति इलावरासी के पुत्र विवेक को मिल सकती है।
संपत्ति का ब्योरा:
- जून 2015 में मध्यावधि चुनाव से पूर्व जयललिता ने चुनाव आयोग में हल्फनामे में अपनी कुल संपत्ति 117.13 करोड़ रूपये घोषित की थी।
- इसमें चल संपत्ति 45.04 करोड़ और अचल संपत्ति 72.09 करोड़ रूपये की बताई गई।
- जयललित ने अपना काफी पैसा रियल एस्टेट में भी लगाया था।
- उन्होंने अपनी मित्र शशिकला, जे. एलवरासी व सुधागरन के साथ साझेदारी में चेन्नई में कई फार्म हाउस और समुद्र के किनारे संपत्तियां बनाई है।
- इन्हीं साझेदारों के साथ मिलकर जयललिता ने 800 एकड़ में फैले को़डानाडु चाय का बागान भी लिया है।
- इस बागान की कीमत करीब 400 करोड़ रूपये बताई जाती है।
- अभी उनकी बाकी प्रॉपर्टी का ब्योरा नहीं मिला है।
- जल्द ही उनकी बाकी की संपत्ति भी किन लोगों के नाम होगी इसका भी खुलासा हो सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें