[nextpage title=”Constable suraj kumar prakash suspened ” ]
पिछले दिनों सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थानाक्षेत्र के सूरापुर चौकी में तैनात सिपाही सूरज प्रकाश सिंह ने पीड़ित से प्रार्थना पत्र पर मुहर लगवाने के लिए रिश्वत ली। रिश्वत भी ड्यूटी के दौरान बनियान और गमछा बांधकर ली जा रही थी। इस खबर को वीडयो सहित uttarpradesh.org ने प्रकाशित किया था। इसके बाद सुल्तानपुर पुलिस कप्तान ने सिपाही को निलंबित कर जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है।
अगले पेज पर पूरी खबर के साथ देखिये वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”Constable suraj kumar prakash suspened ” ]
यह था पूरा मामला
https://www.youtube.com/watch?v=-4O2Wg0ygjA&feature=youtu.be
- आला अधिकारी अपने पुलिसिया कार्यशैली को सुधारने की लाख कवायद के बावजूद उनके कर्मचारियों ने न सुधरने की कसम खा रखी है।
- ऐसी ही एक घटना वीडियो में कैद हुई थी सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थानाक्षेत्र के सूरापुर चौकी में जहां सिपाही सूरज प्रकाश सिंह ने बिना किसी भय के सुबह ग्यारह बजे कुर्सी पर सो रहा था।
उक्त प्रकरण में सम्बंधित आरक्षी को निलंबित कर प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय को सौंपी गयी है
— SULTANPUR POLICE (@sultanpurpolice) December 6, 2016
- जब एक पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा तो वह ऐसे ही उठकर चला गया और पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुहर लगाकर रिश्वत ली।
- सिपाही की यह करतूत वीडियो में कैद हो गई हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने सिपाही को निलंबित कर दिया।
[/nextpage]