उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के तहत 518 आबकारी दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रक्रिया [ UP Excise E Lottery in Unnao ] के माध्यम से किया गया। इस लॉटरी का आयोजन निराला प्रेक्षागृह सभागार में हुआ, जहां प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, रेशम बी.एल. मीणा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम में डीएम गौरांग राठी अध्यक्ष तथा एसपी दीपक भूकर सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

9263 आवेदनों में से चयनित हुए दुकानदार [ UP Excise E Lottery in Unnao ]

इस प्रक्रिया के लिए कुल 9263 पात्र आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से चयनित आवेदकों को आबकारी दुकानों का आवंटन पत्र प्रदान किया गया। आबकारी विभाग के अनुसार, जिले में देशी शराब की 349 दुकानों के लिए 6822 आवेदन आए, जबकि 142 कम्पोजिट शॉप के लिए 2217 लोगों ने आवेदन किया। इसके अतिरिक्त, मॉडल शॉप की 7 दुकानों के लिए 180 आवेदन और भांग की 20 दुकानों के लिए 44 आवेदन प्राप्त हुए।

श्रेणीदुकानों की संख्याप्राप्त आवेदन
देशी शराब की दुकानें3496822
कम्पोजिट शॉप1422217
मॉडल शॉप7180
भांग की दुकानें2044
कुल आवेदन5189263

45 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त [ UP Excise E Lottery in Unnao ]

इस ई-लॉटरी प्रक्रिया से सरकार को कुल 45 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की गई, और इसके परिणामों को समिति के हस्ताक्षर के बाद सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया गया, जिसे बाद में एनआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया।

कई को मिली दुकानें, कई को करना पड़ा निराशा का सामना

जिन आवेदकों के नाम लॉटरी में आए, वे खुश नजर आए, जबकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने लाखों रुपये लगाकर आवेदन किया, लेकिन उन्हें दुकान का आवंटन नहीं मिल सका। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया के प्रथम चरण में सभी आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

इस मौके पर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें