हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संसद में चल रही लचर कार्यप्रणाली पर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया है. जिसके तहत उन्होंने कहा है कि संसद में जो भी सांसद और दल हंगामा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
“या तो कोई रास्ता निकले या स्पीकर उनको बाहर करें” :
- हाल ही में लोकसभा में विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हंगामे के बीच लालकृष्ण आडवाणी ने अपना आक्रोश दिखाया.
- उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से कहा, ‘यह लोग चर्चा नहीं कर रहे, रोज-रोज हंगामा करते हैं.
- इसके अलाव उन्होंने कहा की या तो कोई रास्ता निकले या स्पीकर उनको बाहर करें.’
- आडवाणी ने यह भी कहा कि जो सांसद हंगामे से बाज नहीं आते उनका वेतन काट लिया जाना चाहिए.
- गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे से कामकाज नहीं चल पा रहा.
- सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी लंबे समय से गतिरोध बना हुआ है.
- हाल ही में दोनों सदनों राज्यसभा एवं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.
- संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे के चलते कोई विधायी काम नहीं हो पाया है.
- लोकसभा में नियम के तहत वोटिंग कराकर चर्चा कराने पर विपक्ष अड़ा है.
- तो वहीं राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री मोदी से माफी की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है.
- तमाम मसलों पर विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से संसद का कीमती समय बर्बाद होता है.
- इस तरह संसद चलाने के लिए जरूरी करोड़ों रुपये स्वाहा हो जाते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें