शाहगंज (जौनपुर): कोतवाली गेट पर खड़ा एक्सीडेंटल डंपर बना जाम Traffic Jam और दुकानदारों की परेशानी का कारण

शाहगंज नगर पहले ही जाम Traffic Jam की समस्या से जूझ रहा था, लेकिन कोतवाली गेट के सामने खड़े एक एक्सीडेंटल डंपर ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। यह डंपर पिछले पांच दिनों से बीच सड़क पर खड़ा है, जिससे न केवल यातायात बाधित Traffic Jam हो रहा है, बल्कि आसपास के पटरी दुकानदारों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है।

डंपर से बाधित यातायात और बंद दुकानें

कोतवाली पुलिस द्वारा गेट के पास सड़क के बीच में खड़ा करवाया गया यह डंपर जाम की मुख्य वजह बन गया है। इसका असर सिर्फ यातायात पर ही नहीं, बल्कि पटरी दुकानदारों पर भी पड़ा है। डंपर की वजह से पटरी दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगा पा रहे हैं, जिससे उनका व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है।

पुलिस का सख्त रवैया

जब दुकानदारों ने अपनी समस्या को लेकर कोतवाली पुलिस से बात की, तो उन्हें यह कहकर हटा दिया गया कि अब उन्हें यहां दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस के इस निर्णय से दुकानदारों में गहरी नाराजगी है। उनके अनुसार, यह निर्णय उनकी रोजी-रोटी छीनने जैसा है।

नगर पालिका से मदद की गुहार

अपनी समस्या को लेकर दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी से संपर्क किया। उन्होंने दुकानदारों की बात सुनी और मदद का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है।

प्रशासन का बयान और संभावित योजना

इस मामले पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह चौहान से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस विषय में कोतवाली निरीक्षक से बात की जाए। इसके बाद उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ने एसडीएम से चर्चा की है और एक वेंडिंग जोन बनाने की योजना पर काम हो रहा है। इस वेंडिंग जोन में पटरी दुकानदारों को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो।

दुकानदारों और स्थानीय लोगों की मांग

दुकानदारों का कहना है कि डंपर को तुरंत हटाया जाए और उन्हें अपनी दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए। वहीं, स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि यह डंपर जाम की गंभीर समस्या पैदा कर रहा है, जिसे तुरंत हल किया जाना चाहिए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए  Twitter पर फॉलो करें

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें