इक दूजे के हुए 195 जोड़े (195 couples got married), विधायक ने दिया आशिर्वाद भेट किए उपहार
सनातन में सबसे बडा दान कन्या दान मानती है सरकार: डॉ अमित सिंह चौहान
अयोध्या।
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा समारोह पूर्वक विकास खण्ड सोहावल परिसर में आयोजन हर्षोल्लास के साथ पूर्ण हुआ। गीत संगीत की छटाओ राम विवाह से संबधित गारियो के साथ 2 सौ रजिस्टर्ड कराने वाले जोड़ों में से नगर पंचायत खिरौनी 16, तथा 56 ग्राम सभाओं के 169 युगल जोडों को पंडितों द्वारा विवाह तथा मौलवी ने पंडाल में दस जोड़ो का निकाह संपन्न हुआ (195 couples got married)। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने समारोह में मौजूद युगल तथा परिजनों व रिश्तेदारों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन में सबसे बड़ा दान कन्या दान है। सरकार अंतिम गरीबों तक पहुंचकर उत्थान करने के लिए एक नही अनेकों लगभग 111 योजना शुरु की। लेकिन कन्यादान को सबसे बड़ा दान मानते हुए इस योजना को जन- जन तक लाभ पहुंचाने किसी गरीब और उसकी बेटी धन कमी के चलते परेशान न हो सामूहिक विवाह योजना चलाई है (195 couples got married)। धर्म जाति के बंधनो से मुक्त सबका साथ सबका विकास हिंदू मुस्लिम अमीर गरीब की खाई को पाटने का काम कर रही है।प्रत्येक जोड़े को शादी में मिलने वाले उपहारों के साथ 51 हजार रूपये का चेक भेट करना गरीबों का उत्थान की गवाह है। वैवाहिक रश्म अदायगी के बाद सभी के बीच पहुंचकर पुष्प वर्षा करते हुए सभी को स्वस्थ सफल दीर्घायु की कामना की।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार, प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान, एडीओ समाज कल्याण सोहावल रविश मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा, एडीओ पंचायत अनिरुद्ध वर्मा,रंजीत त्रिपाठी, सभासद आशीष श्रीवास्तव सहित स्वास्थ सुरक्षा मे तैनात डा अनिल सिंह फार्मैसिस्ट, हरि गोविंद सिंह एवं इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान पुलिस कर्मियो के साथ मौजूद रहे।
Report:- Vinod Ayodhya
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Twitter पर फॉलो करें