उत्तर प्रदेश मेंस हॉकी जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का पहला मैच पूल-सी के बीच खेला गया था. यह मैच न्यूज़ीलैण्ड और जापान के बीच खेला गया जिसमे न्यूज़ीलैण्ड में जापान को 1-0 से हरा दिया.
पहला मैच जीता न्यूज़ीलैण्ड-
- मैदान पर दोनों टीमें अपना दमखम दिखने मैदान में उतरी.
- मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों कोई गोल नहीं कर सकी.
- दूसरे न्यूज़ीलैण्ड के लोगन ओलिवर ने जापान के खिलाफ गोल कर बढ़त बनाई.
- यह गोल उन्होंने 55 वें मिनट में किया था.
- लेकिन इसके बाद जापान टीम कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.
- इसके साथ ही न्यूज़ीलैण्ड ने इस मैच पर अपना कब्ज़ा किया.
- न्यूज़ीलैण्ड ने जापान को 1-0 से हराया.
- गोल करने के लिए लोगन ओलिवर को नगद पुरस्कार भी दिया गया.
अगला मैच-
- पूल-सी का अलग मैच जर्मनी और स्पेन के बीच खेला जायेगा.
- पूल-डी में भी आज दो मैच खेले जायेंगे.
- पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका होगा.
- इसके बाद भारत और कनाडा के बीच खेला जायेगा.
- 2001 के बाद भारत के पास यह अच्छा मौका है अपनी काबिलियत दिखाने का.
यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी वर्ल्डकप: जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड को दी जा रही सहूलियत से नाराज़ टेस्ट कप्तान विराट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें