आज के दौर में जब कई मां-बाप एक बेटी के पैदा होने से ही मायूस हो जाते है। जहां कई लोग अपनी बेटी को उसके जन्‍म से पहले ही मार देते है। वहीं एक मां ऐसी भी है जिसने एक नही पाचं पांच बेटियों को जन्‍म दिया है। खास बात यह है कि इस मां ने अपनी पाचों बेटियों को एक साथ ही जन्‍मा है।   Manita Singh

लखनपुर के ग्राम बिनकरा निवासी मध्यम वर्गीय परिवार की एक महिला ने जिला अस्पताल में जब एक साथ 5 बेटियों को जन्म दिया तो उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। मां व सभी बेटियां स्वस्थ थीं। जिला अस्पताल के इतिहास में एक साथ 5 बच्चों के जन्म का यह पहला मामला है।

मनीता राजवाड़े नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह 9 बजे लेबर रूम में ले जाया गया। यहां महिला को पीड़ा होने पर 9 बजकर 40 मिनट पर उसने पहली बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद 10 बजकर 19 मिनट तक उसने 4 और बेटियों को जन्म दिया। 39 मिनट के अंतराल में जन्मी 5 बेटियों की किलकारियां अस्पताल में एक साथ गूंजने लगी। एक साथ 5 स्वस्थ बेटियां पैदा होने पर डॉक्टर भी अचंभे में पड़ गए। यह जिला अस्पताल के इतिहास में अपनी तरह का पहला मामला है। वहीं मां व बेटियों के स्वस्थ होने की खबर सुनकर परिवार में खुशी की लहर देखी गई। परिजन एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। 5 बेटियां जन्म लेने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। इस परिवार ने 5 बेटियों के जन्म के बाद खुशियां मनाकर समाज में एक मिसाल पेश की है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें