करीब आठ जगहों पर पड़ी इनकों टैक्स की छापे मारे में मनी एक्सचेंज के एक बड़े रैकट का पर्दाफाश हुआ है.छापेमारी के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.छापेमारी में 90 करोड़ रूपये और १०० किलोग्राम सोने की बरामदगी की गयी है.
दस करोड़ के नोट नए करेंसी में बरामद हुए हैं
- इस छापेमारी में नब्बे करोड़ बरामद हुए हैं जिसमे दस करोड़ के नोट नए करेंसी में हैं.
- श्रीनिवास रेड्डी,शेखर रेड्डी और प्रेम नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
- इन आरोपियों से आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
आयकर विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
- सूचना मिलने के बाद अन्ना नगर और टी नगर सहित आठ जगहों पर छापेमारी हुई थी.
- एक ज्वेलरी शॉप से इतनी बड़ी रकम और भारी मात्र में सोने की बरामद किये गए हैं.
- सोने की कीमत लाघ्बघ नब्बे करोड़ बताई जा रही है.
- अस्सी करोड़ में पांच सौ और हज़ार के बैन किये गए नोट हैं.
श्रीनिवास रेड्डी और शेखर रेड्डी हैं मुख्य आरोपी
- लगभग सत्तर किलोग्राम सोना होटल के एक कमरे से बरामद किया गया है.
- नोत्बंदी के बाद से ही आयकर विभाग ने जवेल्लेरी की दुकानों पर पैनी नज़र रखी थी.
- आने वाले दिनों में भी इस तरह की छापेमारी चलती रहेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें