भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में चौथा मैच आज से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जा रहा है. पहला मैच ड्रा होने के बाद दूसरा और तीसरा मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. अब इस मैच में भारत अगर जीत हासिल कर लेता है तो इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता हो जायेगा. इंग्लैंड ने भारत के सामने 400 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया है. भारत ने इस स्कोर का पीछा करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति पर एक विकेट खोकर 146 रन बनाये.

दूसरा दिन-

  • दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 146/1.
  • 50 ओवर तक भारत का स्कोर 144/1.
  • मुरली विजय ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक जड़ा.
  • 34वें ओवर में भारत ने अपने 100 रन पूरे किये
  • टी टाइम: 22 ओवर तक भारत का स्कोर 62/1.
  • केएल राहुल 24(41) को मोइन अली ने किया बोल्ड.
  • 10 ओवर तक भारत का स्कोर 26 रन बिना किसी नुकसान के.
  • भारत की बल्लेबाजी शुरू.
  • इसके साथ ही इंग्लैंड की पहली पार 400 रनों पर समाप्त हुई.
  • जोस बटलर 76 (137) को जड़ेजा ने बोल्ड किया.
  • जे बॉल 31 (60) को अश्विन ने चलता किया.
  • लंच टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 125 ओवर तक 385/8.
  • जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
  • 115वें ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 342/8.
  • आदिल रशीद 4(16) को जड़ेजा ने किया बोल्ड.
  • क्रिस वोक्स 11 रन बनाकर आउट.
  • इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए .
  • बेन स्टोक्स 31 रन बना कर आउट, अश्विन ने चटकाया अपना पांचवा विकेट.
  • मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

पहला दिन-

  • पहले दिन के खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 288 रन 5 विकेट के नुकसान पर.
  • टी टाइम: जेनिंग्स 103(196) और मोइन अली 25(75) नाबाद. इंग्लैंड-196/2
  • जेनिंग्स ने पूरा किया अपना पहला शतक.
  • लंच टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर तक 117/1.
  • पहली पारी के 16वें ओवर में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 50 रन पूरे किए.
  • 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 29/0.
  • मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

टीमें इस प्रकार है:

भारत: मुरली विजय, केए राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, करूण नायर, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक, जेनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जे बॉल, जेम्स एंडरसन.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें