जब से नोटबंदी भारत में लागू हुई है तबसे संसद में चर्चा का नहीं हंगामे का दौर चल रहा है.पर अब मामला सुलझता नज़र आ रहा है.विपक्ष संसद में चर्चा को त्येर हो गया है.
संसद में चर्चा होगी या हंगामा
- नोत्बंदी लागो होने के बाद संसद सदस्य चर्चा के मूड में एकदम नहीं दिख रहे है.
- रोज़ किसी न किसी मुद्दे पर हंगामा होता है और संसद स्थगित कर दी जाती है.
- इसी को देखते हुए विपक्षी पार्टी ने बैठक बुलाई थी और एक अहम फैसला लिया है.
प्रश्नकाल स्थगित होने पर चलेगा हाउस
- विपक्षी पार्टी की बुलाई गयी बैठक में ये नतीजा निकला है अब देखना ये है की कितना कारगर होगा ये फैसला.
- कांग्रेस की ओर से बोलेंगे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मीटिंग के बाद सारे विपक्षी नेता स्पीकर से मिले.
- अगर ये प्रस्ताव पारित हुआ तो संसद सही तरीके से चल पायेगी.
- इस मामले में कांग्रेसी नेता अम्बिका सोनी का भी ब्यान आया है.
- उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा है बोला है की सरकार की भी इस मामले में ज़िम्मेदारी बनती है.
- कांग्रेस चाहती है की संसदकाल सही से चले पर ये बात होती नज़र नहीं आ रही है.
- विपक्ष की ओर से उतहया गया कदम किसी सकारात्मक नतीजे पर आये तो ही अच्छा होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें