अंडमान निकोबार में चक्रावत वरदाह और तेज़ हो रहा इसी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है.द्वीप पर फंसे 1400 पर्यटकों को निकालने की हर कोशिश जारी है.केंद्र सरकार और मामले से जुड़े अधिकारी इस पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.
खराब मौसम से आ रही है बाधा
- नील और हैवलॉक द्वीप पर फंसे पर्यटकों को बचाने का कार्य खराब मौसम के कारण मुश्किलों का सामना कर रहा है.
- अब तक 17 लोगों को बचाया जा चुका है.सुभ में शिपिंग केंद्र ने दो हेलीकाप्टर द्वीपो पर भेजे थे.
- लेकिन खराब मौसम ने इस सेवा को बाधित कर दिया.नौसेना के जहाज भी वहा नहीं पहुँच पा रहे है.
- समुद्र में तेज़ लहरें और हवा का तेज़ बहाव रेस्क्यू ऑपरेशन को बाधित कर रहा है.
इस सन्दर्भ में जारी है बैठकों का दौर
- उप-राज्यपाल डॉ. जगदीश मुखीस्थानीय प्रशासन, टूर ऑपरेटर्स, होटल एसोसिएशंस और वरिष्ठ अधिकारी.
- इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर पैनी नज़र बनाये हुए हैं.केंद्र सरकार भी इस मामले को संवेदनशीलता से ले रहा है.
- वहां पर स्थित होटलों ने मुफ्त खाना और ठहरने का इंतजाम किया हुआ है.
- रेस्क्यू टीम का लक्ष्य फसे पर्यटकों को सही सलामत निकालना होगा और जल्द से जल्द इस ऑपरेशन
- को ख़त्म करना होगा इस प्रकितिक आपदा में सैन्य बल तेज़ी से काम कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें