पंजाब नेशनल बैंक ने घर, कार या किसी भी तरह के अन्य तरह के लोन लेने अपने पुराने ग्राहकों को बेस रेट की जगह एमसीएलआर ब्याज दर चुनने का मौका दिया है। इससे लोगों को पहले के मुकाबले कम ब्याज देना होगा। पीएनबी के नई एमसीएलआर दरें तय करने से ब्याज दर में बेस रेट के मुकाबले 0.20 फीसदी तक की कटौती हुई है। इससे पंजाब नेशनल बैंक के लगभग 50 लाख ग्राहकों को फायदा पहुंचेगा।
- दिसंबर 2015 रिजर्व बैंक ने सभी बैंको को 1 अप्रैल 2016 से बेस रेट के बदले कोष जुटाने की सीमान्त लागत के आधार पर नई एमसीएलआर दरें तय करने का निर्देश दिया था।
- रिजर्व बैंक के निर्देश पर पीएनबी ने नई एमसीएलआर दरें घोषित कर दीं है।
- इसके अलावा स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा समेत लगभग 1 दर्जन बैंको ने नई एमसीएलआर दरें को अपनाने की घोषणा कर दी है।
- नई एमसीएलआर दरें, बेस दर से 0.20 फीसदी कम हैं। नई एमसीएलआर दरें से कई श्रेणियों में 0.50 फीसदी तक की कटौती हुई है।
- अब यदि कोई ग्राहक इस रेट पर नया लोन लेता है, तो एक साल तक रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। एक साल बाद, उसी महीने के लिए घोषित एमसीएलआर के आधार पर उसका रेट अपने आप बदल जाएगा।
- नई गणना प्रणाली अपनाने के लिए ग्राहकों को बैंक में एक आवेदन पत्र देकर सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करना होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें