विद्युत जमवाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर, मॉडल और मार्शल आर्ट कलाकार है. इनका जन्म 10 दिसम्बर 1978 जम्मू कश्मीर में हुआ था.

बॉलीवुड में विद्युत के करियर के शुरुआत :

  • इनकी पहली फिल्म 2011 में आई ‘फोर्स’ थी उसमे इन्होंने जॉन अब्राहम के साथ काम किया था.
  • फिल्म फोर्स के लिए इन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यूट का अवार्ड भी मिला था.
  • इसके बाद इन्होंने कई फिल्मो जैसे स्टेनली का डब्बा, शक्ति, बिल्ला 2, थुपक्की, में काम किया.
  • 2013 में आई कमांडो फिल्म के बाद इन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली.

vidyut-jamwal-abs

  • विद्युत ने कई तेलुगु और तमिल फिल्में भी की है.
  • तमिल फिल्म ‘थुपक्की’ में अभिनेत्री काजल अग्रवाल के साथ काम किया और वह एक सुपरहिट फिल्म थी.

कई अवार्ड्स से इन्हें नवाज़ा गया :

  • 2014 में  ‘उम्मीद का नया चेहरा’ के लिए इन्हें ज़ी सिने अवार्ड मिला.
  • 2013 में सीमा अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोले के लिए अवार्ड मिला.
  • 2012 में इन्हें स्टारडस्ट डस्ट अवार्ड्स फॉर बेस्ट परफॉरमेंस के लिए अवार्ड मिला.
  • 2012 में फिर से इन्हे FICCI फॉर बेस्ट मेल डेब्यूट के अवार्ड से नवाज़ा गया.

हाल ही मैं रिलीज़ हुए ‘गल बन गयी’ गाने से इन्हें और सफलता दिलाई है. इस गाने को दर्शको ने काफी पसंद किया है. आज उनके जन्मदिन के मौकें पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें