[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

आज क्रिकेट धुरंधर बल्लेबाज़ युवराज सिंह का जन्म दिन है. युवराज के चाहने वाले इन्हें प्यार से ‘युवी’ कहकर बुलाते है. युवराज केवल नाम से ही नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में भी युवराज है. उनका जन्म चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के यहां जाट परिवार में हुआ था. आज युवी 35 वर्ष के हो चुके है. उनके जन्मदिन पर आइये जाने उनके बारे में ऐसी कुछ बाते जो शायद ही आप जानते हो.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘किया पिता का सपना पूरा’-

 

yograj singh with yuvraj

  • युवराज आज क्रिकेट के लिए ही जाने जाते है.
  • पर आपको यह जान कर हैरानी होगी की युवी को बचपन में क्रिकेट का कोई शौक नहीं था.
  • युवी को बचपन में टेनिस और स्केटिंग से बेहद प्यार था.
  • उन्होंने रोलर स्केटिंग में नेशनल स्केटिंग रोलर अंडर-14 का खिताब भी जीता था.
  • लेकिन युवी के पिता ने सारे मेडल्स फेंक दिए थे.
  • उनके पिता चाहते थे कि वो क्रिकेटर बने.
  • युवी ने अपने जूनून को छोड़ कर अपने पिता का सपना पूरा किया.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘फिल्मों में किया काम’-

Childhood Photographs of Yuvi

  • युवी ने दो पंजाबी फिल्म में काम भी किया है.
  • इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड मूवी ‘जम्बो’ में अपनी आवाज़ भी दी थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘सांस के लिए जूझें युवी’-

yuvraj-singh-sad

  • क्रिकेट में युवी का दौर शानदार और अद्भुत रहा है.
  • लेकिन एक ऐसा दौर भी युवी की ज़िन्दगी में आया जब उन्हें जिंदगी की सांस के लिए जंग करनी पड़ी.
  • युवराज सिंह को कैंसर की बिमारी ने जकड लिया था.
  • युवी को जब अपनी इस बीमारी के बारे में मालूम पड़ा तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नही हुआ था.
  • एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, ‘जब मुझे डॉक्टर ने मेरी बीमारी के बारे में बताया तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ.’
  • उन्होंने कहा, ‘मै स्पोर्ट्समैन हूँ, छह घंटे प्रैक्टिस करता हुआ, रनिंग करता हूँ, अच्छा खाता पीता हूँ, मुझे ये बीमारी कैसे हो सकती है.’

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

”मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बने युवी’-

Yuvraj-Singh-Winning

  • युवी ने इस खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए ही 2011 वर्ल्ड कप भी खेला था.
  • इस वर्ल्ड कप को भारत ने अपने नाम किया था.
  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए भी युवी ने इस टूर्नामेंट में अद्भुत पारी खेली थी.
  • इतना ही नहीं, युवी ने ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता था.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘युवी है असल स्पोर्ट्समैन’-

yuvraj-singh-cancer

  • कैंसर का इलाज युवी को अमेरिका में करवाया था.
  • इस दौरान उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होकर वापस आने की कामना करते रहे.
  • फैंस की शुभकामनायें कबूल हुई और युवी ने शानदार वापसी की.
  • युवराज ने स्पोर्ट्समैन की परिभाषा को साबित कर दिखाया.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘YouWeCan’-

Yuvraj-Singh-YOUWECAN

  • ‘YouWeCan’ नाम से युवी एक फाउंडेशन चलते है.
  • यह फाउंडेशन कैंसर पीडित लोगों के लिए काम करता है.
  • यह फाउंडेशन कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाता है और इसको रोकने के तरीक़े के बारे में जानकारी देता है.
  • इसके अलावा यह गरीबों के लिए फाउंडेशन फण्ड भी जमा करता है.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘हेज़ल को बनाया अपना हमसफ़र’-

hazel-yuvi

  • युवी का नाम कई हीरोइन के साथ जोड़ा गया.
  • दीपिका पादुकोण, प्रीती जिंटा, किम शर्मा, रिया सेन, नेहा धूपिया आदि से जोड़ा गया.
  • लेकिन 12 नवम्बर, 2015 को हेज़ल कीच के साथ सगाई कर उन्होंने सभी हसीनायों का दिल तोड़ दिया.
  • हाल ही में 30 नवम्बर को युवी ने हेज़ल से शादी की.

[/nextpage]

[nextpage title=”yuvi unknown facts” ]

‘किंग ऑफ़ सिक्सर’-

yuvraj-singh-king of sixer

  • युवराज सिंह ‘किंग ऑफ़ सिक्सर’ भी है.
  • उनके नाम एक ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है.
  • उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में स्टुअर्ट बोर्ड के ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया था.
  • इसके अलावा टी-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी युवी के नाम है.

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें