इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भारत दौरे पर हैं. इस दौरान राष्ट्रपति भवन उनका स्वागत किया गया. भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए.
जोको विडोडो ने भारत-इंडोनेशिया के रिश्तों को मजबूत करने की कही बात:
- अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में शांति बहाली के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की.
- पर्यावरण के मुद्दे पर भी उन्होंने दोनों देशों के बीच काम करने की बात की.
- उन्होंने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के रिश्ते हमेशा से अच्छे रहे हैं.
पीएम मोदी ने किया संबोधित:
- पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का भारत दौरे पर स्वागत किया.
- पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश अच्छे संबंधों को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं.
- लोकतंत्र में दोनों देशों के बीच संबंधों का मजबूत होना अच्छा संकेत हैं.
- दोनों देश के बीच आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक समानताएं हैं.
- इंडोनेशिया भारत का एक अच्छा दोस्त रहा है.
- भारत तेजी से अर्थव्यवस्था की नई ऊंचाई को छू रहा है.
- दोनों देशों का आपसी रिश्ता एशिया क्षेत्र में शांति बहाली के लिए महत्वपूर्ण होगा.
- आतंकवाद के मुद्दे पर दोनों देशों का एक ही मत है.
- सुरक्षा के मुद्दे पर किसी से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.
- आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच समझौते हुए हैं.
- मानव तस्करी, ड्रग्स और आतंकवाद पर दोनों देशों के बीच बातचीत हुई है.
- इंडोनेशिया के साथ आईटी और मेडिकल के क्षेत्र में सहयोग की बात हुई है.
- इंडिया-आशियान व्यापार मुद्दे पर जल्दी ही नए कदम उठाये जायेंगे.
- दोनों देशों के बीच जल्दी ही द्विपक्षीय वार्ता होगी.
- इसमें दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सहयोग की चर्चा होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें