साल 2001 में आज ही के दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की अस्मिता ‘संसद’ पर आतंकी हमला हुआ था । मंगलवार 13 दिसम्बर को संसद भवन परिसर में सुरक्षाबलों के उन जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी, जिन्होंने आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान गवां दी थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि दी:
- मंगलवार 13 दिसम्बर को संसद भवन पर आतंकी हमले की बरसी मनाई गयी।
- जिस दौरान सभी दलों के नेताओं ने संसद पर हमले में शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संसद पर हमले में मारे गए सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी।
- वहीँ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे।
- इसके अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
2001 में हुआ था आतंकी हमला:
- दिल्ली स्थित संसद भवन पर 13 दिसम्बर 2001 को आतंकी हमला हुआ था।
- जिसमें करीब 5 हथियारबंद आतंकियों ने संसद के गेट से हमले की शुरुआत की थी।
- संसद की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों के हमले का मुंहतोड़ जवान दिया।
- जिसमें सुरक्षाबल के करीब 10 जवान शहीद हो गए थे।
ये भी पढ़ें: वीडियो: बच्चों के साथ टंकी पर चढ़े युवक कर रहे आत्मदाह की कोशिश!
ये भी पढ़ें: संसद हमले के 15 साल पर जाने कैसा था वह भयावह मंज़र!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें