भारतीय बैंकों के करीब 9 हज़ार करोड़ रुपये के कर्जदार विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या के वकील से पूछा है कि, विजय माल्या कब भारत आयेंगे, और बैंकों से लिया गया कर्ज जल्द चुकाने के निर्देश दिए हैं।
संपत्ति बताने को कहा गया:
सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या द्वारा बैंकों के करीब 9 हज़ार करोड़ रुपये के कर्ज को न चुकाने के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए, विजय माल्या को जल्द से जल्द बैंकों का कर्जा चुकाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि, विजय माल्या 17 बैंकों से करीब 9 हज़ार करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर लन्दन भाग गए थे। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए, विजय माल्या की संपत्ति का ब्यौरा माँगा है। उनके वकील को निर्देश देते हुए कोर्ट ने उनकी समस्त संपत्ति का ब्यौरा माँगा है।
सितम्बर तक 4000 चुकाने का रखा था प्रस्ताव:
शराब कारोबारी विजय माल्या बैंकों से कर्ज लेकर और उसे भुगतान न कर पाने की दशा में लन्दन भाग गए थे, लन्दन से उन्होंने अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में कर्ज चुकाने का प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव के अंतर्गत विजय माल्या सितम्बर तक बैंकों के 4000 हजार करोड़ रुपये चुका देंगे। उस सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 7 अप्रैल की तारीख दी थी। आज की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को अपनी सम्पूर्ण संपत्ति बताने को कहा है।