पतंग उड़ाते समय कांच के माझों ने आज तक कई लोगों की जान ले ली है.नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन धागों पर देश भर में रोक लगा दी है.
गर्दन कटने से दो लोगों की मौत
- माह अगस्त में राजधानी दिल्ली में इसी चाइनीज़ मांझे ने ली दो बचों की जान.
- एक युवक की भी मांझे से जख्मी होकर हुई थी मौत.
- इससे पहले भी इस तरह के कई वाकये घटित हो चुके हैं.
- मान्झों के प्रयोग पर बैन लगाने की मांग काफी वक़्त से चल रही थी.
मुख्य त्योहारों पर पतंग उड़ाने का प्रचलन
- दिवाली होली पन्द्रह अगुस्त पर पतंग उड़ाने का प्रचलन होता है.
- इसी समय में मांझे से होने वाले हादसे बढ़ जाते हैं.
- ट्रैफिक में फसे वाहनों पर सवार लोग इस हादसे के शिकार होते हैं.
मांझे से तीन साल की बच्ची की मौत
- कार में सवार तीन साल की बच्ची मांझे की शिकार हो गई.
- वो खिड़की से झाँक रही थी उसी वक़्त मांझा लडकी की गर्दन पर वार कर गया.
- ऐसी तमाम घटनाएं है जो अक्सर खबरों में आती रहती हैं.
- सोलह अगस्त को इस सन्दर्भ में ड्राफ्ट दाखिल हुआ था.
- आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस पर मुहर लगा दी है.
- इस मामले पर कड़ा रुख अपनाना बेहद आवश्यक था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें