आठ नवम्बर से नोट बंदी की मार झेल रहे आम आदमी की जेब और टाइट होने वाली है.पन्द्रह दिसम्बर को आ सकता है फैसला
समीझा बैठक में अंतिम फैसला
- इस बैठक में पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने का फैसला आ सकता है.
- अंतर्राष्ट्रीय बजार से हुआ असर क्रूड आयल के दाम ऊपर.
- जिसका असर भारत में भी पढ़ रहा है.दाम बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
क्रूड आयल प्रोडक्शन को घटाने पर सहमति
- साल 2001 के बाद ये पहला मौका था जहाँ आयल प्रोडक्शन घटाने पर सहमति.
- OPEC के सदस्यों ने जताई है सहमति.नॉन ओपेक देशों का भी समर्थन.
- इस सहमति के बाद क्रूड आयल की कीमतों में हो रहा है इजाफा.
- 3,677.60 रुपए यानी 54.42 डॉलर प्रति बैरल भाव
- लगातर पन्द्रह दिनों से ये बढ़ी हुई कीमतें चल रही हैं.
- 51 डॉलर से ऊपर बना हुआ है भाव नवम्बर में 44.6 डॉलर थी कीमत.
नोट बंदी के कारण रूपये के भाव में भी गिरावट आई है.
- आम जनता का इस बढ़ोत्तरी पर क्या प्रतिक्रिया होगी वो देखने वाली होगी.
- वसे ही नोट बंदी के कारण आम जनता त्रस्त नजर आ रही है.
- उस पर महंगाई की मार जनता को ये फैसला बिलकुल पसंद नहीं आयेगा.
- सरकार इस फैसले पर क्या करती है.
- या फिर ये बात पक्ष विपक्ष में बंट कर रह जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें