दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर एक बार फिर उन पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि देश में नोटबंदी जैसा इतना बड़ा फैसला लेने वाले मोदी कितने पढ़े लिखे हैं, यह जानने का हक देश की जनता को है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा वह अपनी डिग्री पर दिखाने के मामले पर गुजरात हाईकोर्ट में स्टे लेने की कोशिश क्यूं कर रहे हैं।

केजरीवाल का पीएम की समझ पर वार :

  • केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश की जनता विमुद्रीकरण (नोटबंदी) कांड की चपेट में है।
  • देश की जनता को यह जानने का हक है कि ‘पीएम को अर्थशास्त्र की समझ है या नहीं’।
  • उन्होंने कहा, गुजरात हाईकोर्ट में पीएम मोदी की डिग्री मामले की सुनवाई है।
  • लेकिन इस मामले पर स्टे लेने के लिए मोदी ने अपने बेस्ट वकील तुषार मेहता को भेजा है।
  • केजरीवाल ने सवाल उठाया कि कहीं ऐसके तो नहीं उनकी डिग्री फर्जी है।
  • केजरीवाल ने अपने ट्वीट पर लिखा कि मोदी जी 12वीं पास हैं। उसके बाद की डिग्री फर्जी हैं।

किसानों के लोन माफ करें पीएम :

  • केजरीवाल ने कहा, नोटबंदी के बाद बैंकों में 12.44 लाख करोड़ रूपये आए है।
  • इससे पीएम अपने अमीर दोस्तों का लोन माफ न करें।
  • बल्कि इन पैसों से किसानों और व्यापारियों के लोन माफ किये जाएं।

बाइक मामले में बीजेपी को घसीटा :

  • गोरखपुर में बीजेपी ने 248 बाइक प्रचार के लिए खरीदी है।
  • इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा कि बीजेपी के पास इतने पैसे कहॉ से आएं।
  • दो साल में मोदी जी ने कितने पैसे कमाएं हैं।
  • गौरतलब है कि गोरखपुर के खोरबार इलाके में बीजेपी के स्टीकर लगी 248 बाइक व स्कूटी खरीदने का मामला सामने आया है।
  • यह बीजेपी के बेनीगंज कार्यालय के नाम पर 188 टीवीएस स्पोक बाइक का पंजीयन कराया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें