जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का क्वार्टर फाइनल आज खेला जा रहा है. हर पूल की टॉप टीमें इस क्वार्टर फाइनल में हिस्सा ले रही हैं. इस क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला स्पेन से होगा. बता दें कि स्पेन और भारत के मुकाबलों में स्पेन का पलड़ा भरी रहा है.
भारत-स्पेन का इतिहास-
- विश्वकप में स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम का इतिहास अच्छा नहीं रहा है.
- 1997 से अब तक दोनों टीमें तीन बार टकरा चुकी है.
- जिनमें दो बार जीत स्पेन के हाथ लगी.
- 1997 में स्पेन ने लीग मुक़ाबले में भारत को 3-2 से हराया था.
- इसके बाद 2005 में स्पेन ने भारत को क्वार्टर फाइनल में 4-2 से हराया था.
- हालाँकि 2001 में भारत ने स्पेन को 3-0 से हराया था.
- भारत ने पूल-डी में जिस तरह श्रेष्ठता साबित की है, उससे उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
- वहीँ स्पेन पूल-सी में बमुश्किल से नाकआउट में पहुंची है.
- इसके बावजूद स्पेन की टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता है.
- स्पेन की फॉरवर्ड लाइन और डिफेन्स काफ़ी मज़बूत है.
- ऐसे में भारतीय टीम को पूरी सतर्कता के साथ खेलना होगा.
टीमें-
भारत: हरजीत सिंह (कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, वरुण कुमार, समरजीत सिंह, कृष्ण पाठक, अरमान, मंदीप सिंह, दिप्सान टिर्की, परविंदर सिंह, मनप्रीत, गुरुजंत सिंह, सुमित, संता सिंह, विकास दहिया, गुरिंदर सिंह, नीलकंठ शर्मा, अजित, कोच-हरेंद्र.
इंग्लैंड: एनरिक गोंजालेज (कप्तान), एलबर्ट पेरेज, पॉल गिस्पर्ट, इगांसी टारस, अबाडाल, मार्क सेराहिम, बोडार्स आईफैब्रेग्स, गुइलरिमो, मार्क बोल्टो, लुकास गार्सिया, जीरार्ड गार्सिया, लियोरेंस पाइरा, ओरियल, पैरेरेलन, मालगोसा, जान लारा रोजेल, एलबर्ट कैनिर्सर, फर्नाडिज़, जॉन टारेस, इगनोसिया और एंड्रीयन राफी