भारत-इंग्लैड़ के बीच आज से चेन्नई में पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला का पांचवा और आखिरी मैच खेला जायेगा। ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जा रहा है । मालूम हो कि इस सीरीज़ का पहला मैच का नतीजा ड्रा रहा था। इसके उपरान्त बाकि के तीन टेस्ट मैचों में भारत ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर इंग्लैड़ को हराया था। इस टेस्ट मैच के बाद भारत-इंग्लैड़ के बीच वन-डे और टी-20 की सीरीज़ खेलना है। फिलहाल भारत ने इस सीरीज़ में इंग्लिश टीम पर 3-0 से अजेय बढ़त बना रखी है।

पहला दिन- स्कोर इंग्लैंड 171/3

  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
  • भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरु में ही इंग्लैंड को झटके दे दिए।
  • बता दें कि मैच के 5वें ओवर की दूसरी बाल पर ही इशांत शर्मा ने कीटन जेनिंग्स को पवेलियन की राह दिखा दी।
  • जेनिंग्स मात्र 1 रन बना कर आउट हुए।
  • इसके बाद कप्तान एलिस्टर कुक भी ज़यादा देर नही टिक पाए।
  • कुक जडेजा की फिरकी का शिकार हुए।
  • कुक 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए ।
  • फिलहाल क्रीज़ पर जो रूट और मोईन अली पारी को संभाले हुए हैं।
  • रूट 43 और अली 7 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं।
  • लंच के बाद रूट्स और मोईन ने अपने अर्धशतक पूरे किये।
  • 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर रूट जडेजा का शिकार हुए।
  • रूट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 10 चौकों की मदद से 88 रन बनाये।
  • रूट के बाद आये बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो अपना अर्ध शतक पूरा करने से मात्र एक पीछे रह गए ।
  • 49 रन पर खेल रहे बेयरस्टो जडेजा का तीसरा शिकार बने।
  • बेयरस्टो 80 वें ओवर की आखरी गेंद पर आउट हुए।
  • बेयरस्टो के बाद पारी को अंत तक बेन स्टोक्स और्मोएँ अली ने संभाला।
  • मोईन अली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया।
  • पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मोईन अली 12 चौकों की मदद से 122 बना कर क्रीज़ पर डंटे हुए हैं।
  • पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट क नुकसान पर 284 रन बनाये ।
  • भारत की तरफ से अरविन्द जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

टीमें इस प्रकार है:

भारत: मुरली विजय, केए राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) , करूण नायर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्र ,उमेश यादव, इशांत शर्मा.

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक ( कप्तान), जेनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड ,लियाम डॉसन , जे बॉल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें