बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार 16 दिसम्बर को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में मायावती ने नोटबंदी, राहुल गाँधी और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।
नोटबंदी से किसान नहीं कर पा रहे हैं बुवाई:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत की।
- जिसमें उन्होंने नोटबंदी को लेकर केंद्र पर एक बार फिर से हमला बोला है।
- मायावती ने मीडिया से बीतचीत में कहा कि, नोटबंदी से देश में हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी की वजह से देश के किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं।
- बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार को किसानों का कर्ज माफ़ करना चाहिए।
राहुल PC में दें सबूत:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे राहुल गाँधी द्वारा पीएम का पर्दाफाश करने वाले मामले पर प्रतिक्रिया दी।
- उन्होंने कहा कि, राहुल को पीसी कर के सबूत देने चाहिए।
- गौरतलब है कि, राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर नोटबंदी की आड़ में पर्सनल घोटाला करने की बात कही थी।
सपा की गुंडागर्दी से उत्तर प्रदेश परेशान:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, सपा के काल में गुंडों और अपराधियों का बोलबाला है।
- यह बात मायावती ने सपा प्रत्याशी अतीक अहमद द्वारा हाल ही में VC को धमकाने के मामले में कही थी।
- इसके अलावा VC के दफ्तर में मौजूद कर्मियों को मारा भी गया था।
- मायावती ने आगे कहा कि, सपा की गुंडागर्दी से प्रदेश की जनता परेशान है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें