देश के प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास के लिए केन्द्रित और प्रतिबद्ध हैं। विरोधी कुछ भी कहें पर प्रधानमंत्री का सारा ध्यान दिन-रात देश के विकास में ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आने के बाद काफी बार विदेश दौरों पर जा चुके हैं, हाल ही में वो बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब तीन देशों की यात्रा पर गए थे।
फ्लाइट में ही सोये प्रधानमंत्री:
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हाल ही के विदेश दौरे में 3 दिनों के अंदर 3 देशों की यात्रा की। उनका यह दौरा 30 मार्च से 2 अप्रैल तक का था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने समय बचाने के लिए अपनी तीन रातें एयर इंडिया वन में बिताई। इस दौरे में सिर्फ वाशिंगटन और रियाद की रातें ही होटल में बिताई। एयर इंडिया वन के एक अधिकारी ने बताया कि, “यह अद्भुत है कि, बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब देशों की यात्रा प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिर्फ 97 घंटो में पूरी कर ली। इसके अलावा यदि उन्होंने एयर इंडिया वन में रातें बिताने का फैसला न लिया होता तो हम अभी कम से कम 6 दिनों तक वापस न आ पाते”।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं पर उनके विरोधी हमेशा मुखर रहते हैं, लेकिन गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्रियों से बहुत बेहतर हैं। यूपीए सरकर के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विदेश दौरे बहुत लम्बे होते थे, पूरी रात प्लेन में बिताना दुर्लभ वाकया होता था। प्रधानमंत्री मोदी ने 2 साल में 95 दिन विदेशों में बिताये जबकि मनमोहन सिंह ने 72 दिन विदेश में गुज़ारे थे, अपने 2 साल में। लेकिन नरेन्द्र मोदी विदेशी ज़मीन पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं। उन्होंने, 20 दौरों के तहत 40 देशों की यात्रा की है, जबकि मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 में 15 दौरों में 18 देशों की यात्रा की थी, और यूपीए-2 में उन्होंने पहले दो साल में 17 दौरों के तहत 24 देशों की यात्रा की थी।
देश और देश की जनता का विकास ही सर्वोपरि:
प्रधानमंत्री मोदी पर उनके विरोधी हमेशा कुछ न कुछ आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं, पर मोदी अपने काम, लगन, ईमानदारी और मेहनत करने की अद्भुत क्षमता के कारण इन सबसे ऊपर हैं। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा कहते हैं कि, उनके लिए देश और देश की जनता का विकास ही सर्वोपरि है और वो इसे पूरा करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।