भारत-इंग्लैड़ के बीच आज से चेन्नई में पांच टेस्ट मैचों की श्रंखला का पांचवा और आखिरी मैच खेला जायेगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जा रहा है. मालूम हो कि इस सीरीज़ का पहला मैच का नतीजा ड्रा रहा था. इसके उपरान्त बाकि के तीन टेस्ट मैचों में भारत ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर इंग्लैड़ को हराया था. इस टेस्ट मैच के बाद भारत-इंग्लैड़ के बीच वन-डे और टी-20 की सीरीज़ खेलना है. फिलहाल भारत ने इस सीरीज़ में इंग्लिश टीम पर 3-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. बता दें कि पहले दिन का स्कोर 284 रन 4 विकेट क नुकसान पर.
दूसरा दिन-
- दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 60/0.
- भारत ने पूरे किये अपने 50 रन.
- 15वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/0.
- भारत की पहली पारी शुरू, पार्थिव पटेल और के. एल. राहुल क्रीज़ पर.
- इंग्लैंड की पहले पारी समाप्त, स्कोर 477 ऑल-आउट.
- जे बॉल 12(18) हुए आउट.
- स्टुअर्ट ब्रॉड 19(23) हुए रन-आउट.
- टी टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 452/8.
- लियाम डॉसन ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- आदिल रशीद 60(155) को उमेश यादव ने किया आउट.
- आदिल रशीद ने पूरा किया अपना अर्धशतक.
- 137वें ओवर की आखिर में इंग्लैंड ने पूरे किये अपने 400 रन.
- 135वें ओवर तक इंग्लैंड का स्कोर 397/7.
- लंच टाइम: इंग्लैंड का स्कोर 352/7.
- 110वें ओवर पर इंग्लैंड का स्कोर 339/7.
- मोइन अली हुए आउट.
- बेन स्टोक्स के रूप में भारत को मिली पहली सफ़लता.
- भारत को मिली सफ़लता.
- मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
पहला दिन-
- भारत की तरफ से अरविन्द जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए.
-
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट क नुकसान पर 284 रन बनाये.
-
मोईन अली ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया
- 49 रन पर खेल रहे बेयरस्टो जडेजा का तीसरा शिकार बने.
- 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर रूट जडेजा का शिकार हुए.
- लंच के बाद रूट्स और मोईन ने अपने अर्धशतक पूरे किये.
- रूट 43 और अली 7 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.
- कुक 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
- बता दें कि मैच के 5वें ओवर की दूसरी बाल पर ही इशांत शर्मा ने कीटन जेनिंग्स (1) को पवेलियन की राह दिखा दी
- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
टीमें इस प्रकार है:
भारत: मुरली विजय, केए राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान) , करूण नायर, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्र ,उमेश यादव, इशांत शर्मा.
इंग्लैंड: एलिस्टर कुक ( कप्तान), जेनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड ,लियाम डॉसन , जे बॉल.