पाकिस्तान ने सिन्धु जल संधि पर कड़ा रुख इख्तियार किया है.जल सिन्धु में किसी प्रकार का बदलाव पाकिस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा.

 सिद्धांतों पर चलता है पाकिस्तान

  • पाकिस्तान की ओर से ये बयान जारी हुआ है की पाक्सिस्तान हमेशा सिद्धांतों पर चलता है.
  • इसी से पाकिस्तान  की पहचान बनी है उनसे छेड़छाड़ करना किसी को भी भारी पड़ सकता है.
  • इस सिन्धु जल संधि का हम सम्मान करते हैं.
  • यह बयान उसके बाद आया जब भारत ने वर्ल्ड बैंक के फैसले पर असंतोष जताया.

    विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान

  • गुरूवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने भी इस पर बोला.
  • पाकिस्तान इस मुद्दे पर इतनी आपत्ति क्यों जता रहा है.
  • जिस तरह से मामला उलझ रहा है कोई समाधान निकलना अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
  • भारत अपने पक्ष पर साफ़ है की इस मुद्दे को उलझाना कोई समाधान नहीं है.
  • उन्होंने  बोला सब चीज़ों पर गहन  विचार करके एक निष्पक्ष फैसला आना चाहिए
  • खैर पाकिस्तान  अपनी जिद्द पर अड़ा नजर आ रहा है.

भारत का रवैया हमेश से ऐसा

  • भारत के विचारों पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है.
  • पाकिस्तान ने बोला है की शुरुआत से ही भारत उसी समय किसी प्रोजेक्ट को खत्म करने की बात करता है.
  • जब कोई विवाद चल रहा होता है.
  • ये प्रोजेक्ट अब खत्म हो चुका है.
  • इसमें कोई बदलाव लाना नामुमकिन है.

जल संधि सिन्धु पर विवाद क्या है ?

  • हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट को लेकर विवाद चल रहा है .
  • किशनगंगा में तीन सौ तीस मेगावाट का संचालन होता है.
  • रतले में आठ सौ पचास मेगावाट संचालित होती है.
  • पकिस्तान ने बोला है ये नियमों का उल्लंघन है.
  • IWT के तहत इसे नियमों का तोड़ना कहते हैं.ये पाकिस्तान का मानना है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें