वैसे तो नोटबंदी का आज 40वां दिन है, परंतु देश में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. नोटबंदी के 40 दिन बाद भी लोग कैश कि किल्लत से जूझ रहे हैं और पैसों के लिए बैंकों या एटीएम के बाहर घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं. इस बीच नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बड़ा बयान दिया है.
10-20 दिन में मिलेगी किल्लत से निजात :
- हाल ही में नोटबंदी के 40वे दिन नीति आयोग के CEO ने एक बड़ा बयान दिया है
- जिसके तहत उन्होंने बताया कि कैश की किल्लत से निजात मिलने में फिलहाल 10 से 20 दिन और लग जाएंगे.
- अमिताभ कांत ने कहा कि करीब 12 लाख करोड़ रुपये की करेंसी बाजार तक पहुंचने में समय लगेगा.
- जिसके बाद ही कैश की किल्लत से छुटकारा मिल पाना संभव माना जा रहा है.
- नीति आयोग के सीईओ के मुताबिक, भविष्य में सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने वाली है.
- जिसके लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन पर टैक्स भी लगा सकती है.
- उन्होंने कहा कि सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन पर जोर दे रही है
- जिसके तहत हो सकता है कि भविष्य में कैश पेमेंट पर टैक्स भी लग जाए.
- इसके साथ ही अमिताभ कांत ने कहा कि देश में विकास दर को बनाए रखने के लिए डिजिटाइजेशन अहम है
- ऐसा इसलिए क्योकि भारत उस स्थिति में नहीं है कि वो कैश ट्रांजेक्शन से एक समांतर इकोनॉमी को चला सके.
- उन्होंने कहा कि भारत एकलौता ऐसा देश है, जहां 100 करोड़ से ज्यादा लोग बायोमैट्रिक आधारित आईडी-प्रूफ से जुड़े हुए हैं.
- जिसे उन्होंने इतने बड़े देश के लिए एक सकारात्मक पहलू बताया है.
- इसके अलावा अमिताभ ने कहा कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन में कई गुना इजाफा हुआ है.
- पहले डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 1.5 से 2 फीसदी का चार्ज लगता था, तब ऐसे ट्रांजेक्शन बहुत कम होते थे.
- परंतु अब यह काफी बढ़ गए हैं, इसलिए इसमें लगने वाले चार्ज को भी हटा दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें