भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मुक्केबाज़ तंजानिया के फ्रांसिस चेका को नॉकआउट करके पेशेवर मुक्केबाज़ के रूप में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक का ख़िताब भी बरकरार रखा.

दस मिनट के अंदर नॉकआउट-

vijender-singh

  • त्यागराज स्टेडियम में विजेंदर सिंह ने चेका के खिलाफ दास राउंड के मुकाबलें के तीसरे राउंड में जीत दर्ज की.
  • जब मुकाबला शुरू हुआ तो चेका ने थोड़ी तेज़ी दिखाई.
  • लेकिन विजेंदर ने अपने करारे अपरकट से चेका को हिला कर रख दिया.
  • छोटी पहुँच के कारण चेका को संतुलन बनाने में दिक्कत हो रही थी.
  • विजेंदर सिंह ने अपनी पहुँच का पूरा फयदा उठाया.
  • इसी के साथ चेका पर विजेंदर ने जीत हासिल कर ली.
  • यह मुकाबला महज सात मिनट चला.
  • विजेंदर के करियर की यह लगातार आठवीं जीत है.
  • इनमें से सात बाउट उन्होंने नॉकआउट में जीते हैं.

विजेंदर सिंह का उत्साह बढ़ाने पहुंची हस्तियाँ-

vijendra

  • जीत के बाद विजेंदर ने बताया, ‘मैंने इस मुकाबलें के लिए मैनचेस्टर में दो महीने तक कड़ा अभ्यास किया था.
  • इसके साथ ही उन्होंने अपने कोच का आभार भी व्यक्त किया.
  • आगे विजेंदर ने कहा, ‘चेका ने बहुत बातें की थी लेकिन मैं अपने मुक्के की ताकत में विश्वास रखता हूँ और मैंने वही किया.’
  • पांच बार विश्व चैंपियन मैरी कॉम, गृह राज्यमंत्री किरण रिजूजू, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त भी विजेंद्र का हौसला बढ़ा रहे थे.
  • योग गुरु बाबा रामदेव भी विजेंद्र का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुँचे.

vijendra singh

यह भी पढ़ें: विरोधी टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ने में सबसे आगे जो रूट

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें