पुलिस की गुंडागर्दी बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। भारतीय रेलवे एक तरफ लोगों को सुविधाओं के सपने दिखा रही है, तो वही दूसरी तरफ उसी के पुलिसवाले ट्रेनों में लोगों से पैसा वसूलते घूमते हैं।
- अभी हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसवाला वर्दी के रौब पर लोगों से रूपये ऐंठते नजर आ रहा है।
- इस वीडियो साफ नजर आ रहा है कि पुलिसवाला चलती ट्रेन में जनरल कोच में बैठे लोगों से रूपये ले रहा है।
लोग बस और ट्रेन के एसी कोचों में लगने वाले किराए से बचने के लिए जनरल डिब्बे में यात्रा करते हैं, लेकिन यहाँ पर भी वर्दी वाले अपना रौब झाड़ने में लगे हुए हैं। अगर लोगों की मदद का दम भरती पुलिस का ही लोगों के प्रति यह रवैया है, तो लोग अपनी फरियाद लेकर किसके पास जायेंगें??
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
इस वीडियो को शूट कर ने वाले ‘बहादुर’ को चाहिए था की जंजीर खींच कर गाड़ी को रुकवा देता और फिर देखता की क्या होता है. जब जंजीर खींच कर गाड़ी रोकी जाती है तो गार्ड को अपनी ‘गार्ड बुक’ में लिखना होता है की गाड़ी कितने बजे, कहाँ और किस कारण से रोकी गयी थी. उसे उस पोलिसेवाले का नंबर भी अपनी रिपोर्ट में लिखना होता है.
आजकल वीडियो बहादुरों की जमात बन गयी है और इस के सदस्य हर जगह मिलते हैं.
Social Media is paying it’s role in preventing the corruption. If social media and smart phone were not available that this kind of corruption will not stop. that to social media and smart phone
ये हमारे देश की पुलिस है और ये अपना काम पूरी ईमानदारी से करती है और कर भी रही है जैसा की आप वीडियो में देख सकते है|