भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल मैच जीता है. इस जीत की ख़ुशी टीम के खिलाड़ियों और कोच के साथ-साथ पूरे देश मना रहा है. बता दें कि इंडियन ‘युवा ब्रिगेड’ ने बेल्जियम को 2-1 से हरा कर इस जीत को अपने नाम किया है. लखनऊ को जीत की जश्न ने भिगोने के बाद भारतीय जूनियर हॉकी टीम अब दिल्ली पहुँच चुकी है.
जीत की ट्राफी के साथ दिल्ली पहुंची टीम इंडिया-
- भारतीय जूनियर हॉकी टीम दिल्ली के हवाईअड्डे पर पहुंची.
- इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में टीम का ज़ोरदार स्वागत हुआ.
- एयरपोर्ट के बाहर हॉकी फैंस का तांता लगा हुआ था.
- ट्राफी लेकर जैसे ही जूनियर टीम बाहर आई मीडिया ने उन्हें घेर लिया.
- इस मैच को जीत कर टीम ने भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में नाम ऊँचा किया है.
- बेल्जियम के साथ हुए मुकाबलें ने भारत ने 2-1 से शानदार जीत हासिल की.
- इससे पहले 2001 में भारत ने इस विश्व खिताब को हासिल किया था.
- इसके 15 साल बाद 2016 में एक बार फिर भारत ने खुद को विश्व विजेता बनाया.
- भारत जर्मनी के अलावा दूसरी ऐसी टीम बनी है जिसने वर्ल्ड कप एक बार से ज्यादा बार जीता हो.
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद एक बार फिर विश्व चैंपियन बनी टीम इंडिया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें