प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 19 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, जिस दौरान पीएम मोदी ने कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे ग्राउंड में स्किल इंडिया संस्था का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद जनसभा को भी संबोधित किया।
मैं उनकी ताकत जानता हूँ:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, मैं उन लोगों की ताकत जानता हूँ, जो बैंक के लोगों को रिश्वत दे सकते हैं।
- इसी में आगे पीएम ने कहा कि, कुछ भी हो जाये हमें ये लड़ाई लड़नी है।
- उन्होंने आगे कहा कि,
- “कांग्रेस ने जो पॉलिटिकल पार्टी के हिसाब-किताब वाले कानून में सरकार ने कोई परिवर्तन नहीं किया है”।
- कैशलेस इकॉनमी की चर्चा पर पीएम ने कहा कि, ये लोग ढोल पीटते थे कि राजीव गाँधी ने कंप्यूटर दिया है।
- इसी में पीएम आगे बोले कि,
- “जब मैं मोबाइल को बैंक बनाने की बात कहता हूँ, तो ये पूछते हैं कि, मोबाइल कहाँ है?”
- उन्होंने आगे कहा कि, आप लोग खुद देखें की ये लोग कितना झूठ बोल रहे हैं।
छोटे दुकानदारों को मिलेगा ईनाम:
- पीएम मोदी ने आगे कहा कि,
- “जो छोटे दुकानदार पेमेंट के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, सरकार उन्हें ईनाम देगी”।
- उन्होंने आगे कहा कि, लकी ड्रा स्कीम के जरिये सरकार दुकानदारों को 1000 रुपये का ईनाम देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें