हाल ही में महाराष्ट्र में बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बताया जा रहा है कि दानवे पर औरंगाबाद के वोटर्स को निगम चुनाव से एक दिन पहले रिश्वत लेने के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
वीडियो हुआ वायरल :
- हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे पर गंभीर आरोप लगा है.
- दरअसल दानवे का हाल ही में एक विडियो वायरल हो गया है.
- इस विडियो में वह औरंगाबाद के वोटर्स से वोट के बदले रिश्वत लेने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
- जिसके बाद अब विरोधी पार्टियों ने दानवे पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा दिया हैं.
- राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहरिया ने बताया कि दानवे को मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है.
- वहीं ऐक्टिविस्ट अंजलि दमानिया और डॉक्टर विशंभर चौधरी ने भी दानवे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
- अंजलि दमानिया और डॉक्टर चौधरी ने अपनी शिकायतों में आचार संहिता उल्लंघन करने के लिए दानवे और बीजेपी के खिलाफ जांच की मांग की है.
- कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे,
- इसके साथ ही दानवे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करेंगे.
- बता दें कि विडियो में दानवे ने कहा कि चुनाव से पहले की शाम बहुत महत्वपूर्ण होती है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि आपको अचानक लक्ष्मी के दर्शन होते हैं.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा अगर ऐसी लक्ष्मी आपके दरवाजे पर आ रही है, तो उसका स्वागत कीजिए.
- लेकिन आपने जिसे भी वोट देने का निश्चय किया है उस फैसले पर अडिग रहें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें