ऐश्वर्या राय, युक्ता मुखी, डायना हेडन और प्रिंयका चोपड़ा के बाद भारत उम्मीद कर रहा था कि मिस वर्ल्ड का ताज एक बार फिर उसकी झोली में गिरेगा, परंतु भारत को 16 साल बाद एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. भारत की प्रियदर्शनी चटर्जी टॉप पांच में भी अपनी जगह नहीं बना पाने में असमर्थ रही.
भारत कर रहा है साल 2000 से इंतज़ार :
- हाल ही में एक बार फिर विश्व सुंदरी का चुनाव हुआ जिसमे भारत को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है.
- बता दें की भारत इस ताज का वर्ष 2000 के बाद से अब तक इंतजार ही कर रहा है.
- यानी 16 साल बाद भी भारत का इंतजार खत्म नहीं हो सका है.
- इस साल प्रतियोगिता में असम से ताल्लुक रखने वाली प्रियदर्शनी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था
- बता दें की ऐसा करने वाली वे पूर्वोत्तर की पहली सुंदरी थीं.
- बीते दिनों हुई इस प्रतियोगिता में प्यूर्टो रिको की 19 साल की स्टेफनी डेल वैले को खिताब से नवाजा गया.
- स्टेफनी को मिस वर्ल्ड 2015 मिरिया लालागुना ने ताज पहनाया.
- इसके साथ ही मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं,
- जबकि मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला दूसरे नंबर पर रहीं.
- वाशिंगटन में हुई इस प्रतियोगिता में स्टेफनी 116 प्रतियोगिताओं को हराकर मिस वर्ल्ड बनीं.
- फाइनल में जगह बनाने वाली शीर्ष पांच में केन्या और फिलीपींस की प्रतिभागी भी रहीं.
- गौरतलब है कि भारत ने अंतिम बार यह प्रतियोगिता साल 2000 में जीता था.
- उस समय प्रियंका चोपड़ा के सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था.
- इसके पहले युक्ता मुखी (1999), डायना हेडेन (1997), एश्वर्या राय (1994) और रीता फारिया (1966) मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं.
- अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि अगला मिस वर्ल्ड का खिताब भारत को कब मिलता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें