सरकार द्वारा पूरे देश को नकदी रहित बनाने की मुहिम में एक-एक कर कई राज्य व पंचायतें आगे आ रही हैं. जिसके बाद साल 2017 तक पूरे आदिवासी बहुल झारखंड को कैशलेस बनाने की मुहिम की शुरुआत हो गई है.
सम्मान राशी देने की हुई घोषणा :
- हाल ही में सरकार द्वारा चलाई गयी नकद रहित अर्थव्यवस्था के अंतर्गत अब देश के कई राज्य भाग ले रहे हैं
- बीते दिन केंद्र शासित राज्य दमन-दिऊ देश का पहला नकदी रहित राज्य घोषित किया गया
- जिसके बाद अब झारखण्ड के दो जिलों की चार पंचायतें नकदी रहित घोषित कर दी गयी हैं
- इनमें बोकारो जिले का दुगधा पश्चिमी और दक्षिणी पंचायत व जमशेदपुर के कसिदा और धरमबहाल पंचायत शामिल हैं.
- जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन पंचायतों को एक-एक लाख रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा की है.
- आपको बता दें कि इन पंचायतों के शत-प्रतिशत लोगों का बैंक खाता खुल गया है.
- साथ ही इस इलाके में मौजूद 1467 दुकानों में डिजिटल पेमेंट शुरू हो गया है
- इन पंचायतों के कैशलेस हो जाने पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पंचायत के मुखिया को धन्यवाद दिया.
- विकास आयुक्त के मुताबिक बोकारो जिले के दुगधा पश्चिमी पंचायत में कुल 695 परिवार हैं.
- इन सभी परिवारों का बैंक खाता खुल गया है, साथ ही रूपये (RuPay) कार्ड जारी कर दिया गया है.
- बोकारो जिले के दुगधा पश्चिमी पंचायत की 80 दुकानों में पीओएस मशीन,
- इसके साथ ही 60 दुकानों में पेटीएम के माध्यम से लेन-देन हो रहा है.
- इसी तरह दुगधा दक्षिणी पंचायत के 660 परिवारों का बैंक खाता खोल कर रूपये कार्ड जारी कर दिया गया है.
- इस पंचायत की 26 दुकानों में पीओएस मशीन और 22 दुकानों में पेटीएम से लेन-देन हो रहा है.
- जमशेदपुर जिले के कसिदा पंचायत में कुल परिवारों की संख्या 1871 है.
- इन परिवारों को भी रूपये कार्ड जारी कर दिया गया है.
- पंचायत की 14 दुकानों में पीओएस मशीन और 670 दुकानों में पेटीएम से लेन-देन हो रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें