प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए UP-100 सेवा शुरू की गई थी. अबतक यूपी के 43 जिलों में ये सेवा शुरू की जा चुकी है. यूपी पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से भी मामलों का संज्ञान लेना शुरू किया जिसके बाद अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सका है.
12 more districts of UP to link up with UP100 tonight. Total 43 now. We are committed to make a difference.
— Javeed (@javeedipsup) December 22, 2016
DGP जावीद अहमद ने की बात:
- हाईटेक वाहनों के लैस UP-100 सेवा के बारे में DGP जावीद अहमद ने बात की.
- DGP जावीद अहमद ने बताया कि 43 जिलों में UP-100 की सेवा शुरू की जा चुकी है.
- अब यूपी पुलिस कुछ अलग करने की कोशिश कर रही है.
- इस दिशा में सभी प्रयासरत हैं.
- उन्होंने कहा कि जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि बने.
- पुलिस का व्यवहार भी जनता के साथ सामान्य हो.
- पुलिस का उद्देश्य है कि कुछ अलग किया जाए.
- उन्होंने कहा कि 12 जिलों में UP-100 की सेवा शुरू होने के साथ ही कुल 43 जिलों में सफलतापूर्वक ये सेवा शुरू की जा चुकी है.
- उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर नजर रखना पुलिस का उद्देश्य है.
- अपराध पर नियंत्रण और मामले का निपटारा जल्दी हो, इसके लिए पुलिस काम कर रही है.
- अपराध पर नियंत्रण के लिए DGP ने टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिलकर चलने का फैसला किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें