उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्व डीएम और मंडी परिषद् के निदेशक राजशेखर ने गुरुवार 22 दिसम्बर को मलिहाबाद क्षेत्र में स्थित ‘मैंगो पैक हाउस’ का औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान निरीक्षण में मिली कमियों को लेकर राजशेखर ने जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये।
किसान गोष्ठी का भी किया निरीक्षण:
- मंडी परिषद् निदेशक राजशेखर ने मलिहाबाद स्थित मैंगो पैक हाउस का औचक निरीक्षण किया।
- जिस दौरान कमियों को लेकर मंदी परिषद् निदेशक राजशेखर ने जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये।
- उन्होंने कहा कि, मैंगो पैक हाउस उस क्षमता के अनुरूप काम नहीं कर रहा है, जिसकी परिषद को उम्मीद है।
- मंडी निदेशक ने आगे कहा कि, इसकी कुल क्षमता 300MT है, जबकि मौजूदा समय में यह सिर्फ 70MT पर काम कर रहा है।
- उन्होंने ये भी कहा कि, सही मार्गदर्शन के साथ इस क्षमता को चार गुना बढ़ाया जा सकता है।
- साथ ही मंडी परिषद् निदेशक ने आगे कहा कि, मैंगो पैक हाउस की सबसे बड़ी समस्या पावे सप्लाई की है।
- इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, जल्द ही मैंगो पैक हाउस को जल्द ही पूरी तरह से सौर ऊर्जा आधारित बना दिया जायेगा।
[ultimate_gallery id=”38854″]
3 करोड़ से मैंगों पैक हाउस को मिलेगी सौर ऊर्जा:
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, पैक हाउस में वाष्प गर्म उपचार उपकरणों की आवश्यकता है।
- जिसके तहत जल्द ही यहाँ उन उपकरणों को उपलब्ध कराया जायेगा।
- साथ ही उन्होंने बताया कि, मंडी परिषद् ने इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है।
- इसके साथ ही मंडी परिषद् निदेशक राजशेखर ने अन्य कमियों को लेकर भी जल्द समाधान की उम्मीद जताई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें