नोटबंदी के देश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कालाधन और अघोषित संपत्ति रखने वाले के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। आईटी लगातार छापेमारी कर अब तक करीब 36 सौ करोड़ रूपये की काली कमाई और अघोषित संपत्ति का पता लगा चुकी है। अब भी आईटी देश भर में लाखों खातों पर नज़र रखें हुए है।

आईटी का अघोषित संपत्ति पर हल्ला-बोल :

  • जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर तक आईटी लगभग 3,590 करोड़ रूपये की अघोषित आय पकड़ चुकी है।
  • वहीं आईटी टैक्स चोरी व हवाला से जुड़े लेनदेन के आरोप में इतने ही नोटिस भी जारी कर चुका है।
  • आईटी ने इस दौरान लगभग 93 करोड़ रूपये की नई करेंसी भी जब्त की है।
  • इसके अलावा 505 करोड़ रूपये से ज्यादा की नकदी व आभूषण भी जब्त किये हैं।
  • वहीं नोटबंदी की घोषणा के बाद देश भर में आयकर कानून के तहत 760 तलाशी, पूछताछ की गई हैं।
  • आईटी ने अब तक इन मामलों की जांच के लिए 215 मामले ईडी, 185 सीबीआई के पास भेजे हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें