पश्चिम बंगाल के धूलागढ़ में भारतीय जनता पार्टी तीन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी कर रही है। बीजेपी ने दावा करते हुआ कहा की उनके समर्थकों और एक विशेष समुदाय के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के धूलागढ़ में निशाना बनाया जा रहा है। जिसके लिए तीन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल वहां भेजा जा रहा है। ये प्रतिनिधिमंडल धूलागढ़ में हुए हिंसा के मामलों की जांच पड़ताल करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और लोकसभा सदस्य सत्यपाल सिंह, लोकसभा सदस्य जगदम्बिका पाल और पश्चिम बंगाल के राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली शामिल हैं।
बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस की अल्पसंख्यक शाखा पर लगाया हिंसा करने का आरोप
- बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के धूलागढ़ में तीन सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजने की तैयारी की है।
- जोकि धूलागढ़ में हुए हिंसा के मामलों की जांच पड़ताल करेगा।
- भाजपा का ने दावा किया है की धूलागढ़ में उनके समर्थकों और एक विशेष समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया गया है।
- बीजेपी ने इसका आरोप पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी TMC की अल्पसंख्यक शाखा पर लगाया है।
- भाजपा का कहना है की इस शाखा ने भगवा दल को समर्थन देने के कारण हावड़ा जिले के इलाके में हिंदुओं को निशाना बनाया है।
- इस सम्बन्ध में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ से जानकारी ली है।
- जिसके बाद राज्यपाल ने डीजीपी से इलाके में शांति एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
- ज्ञातव्य हो कि धूलागढ़ में पिछले हफ्ते एक धार्मिक जुलूस निकाला गया था।
- जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच कथित संघर्ष के बाद तनाव पैदा हो गया था।
- हावड़ा आयुक्तालय में एक वरिष्ठ अधिकारीने बताया की जब समूहों ने एक दूसरे पर बम फेंके।
- तो पुलिस को हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें :लीबिया के यात्री विमान का हुआ अपहरण, माल्टा में उतारा गया विमान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें