वैसे तो यूपी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अभी हाल ही में शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना ‘यूपी 100 UP’ की विपक्षी खूब आलोचना कर रहे हैं। लेकिन यह योजना बेहतर काम कर रही है। इसकी बानगी शुक्रवार को यूपी के संतकबीर नगर जिले में देखने को मिली। यहां महुली थाना क्षेत्र के नाथ नगर कस्बे में एक किन्नर के साथ छेड़खानी करने वालों की शिकायत को लेकर खफा लोगों ने उसके उपर हमला बोल दिया। इसकी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने उसकी जान बचा ली। पुलिस के इस नेक काम की सभी सराहना कर रहे हैं।
यह था पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, नाथनगर कस्बे में खुशबू किन्नर कई सालों से रहती है।
- वहीं के कुछ युवक उसके साथ छेड़खानी करते थे। इस बात की शिकायत लेकर शुक्रवार सुबह वह उनके घर गई थी और उनके परिजनों से शिकायत की।
- इस दौरान दबंगों ने उसके उपर हमला बोल दिया।
- इसके बाद उसने डायल 100 को फोन किया।
- डायल 100 की गाड़ी तुरन्त ही मौके पर पहुंच गई और किन्नर की जान बचाई।
- साथ ही सिकन्दर को धर दबोचा जबकि अन्य मौक से फरार हो गए।
- पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।
लखनऊ में भी यूपी 100 ने बचाईं थी कई लोगो की जानें
- पिछले दिनों सीएम अखिलेश यादव की डायल 100 ने अलग-अलग क्षेत्र में कई लोगों की जान बचाई थी जिसकी लोग भरजोर प्रशंसा की गई थी।
- पिछले दिनों पीआरवी 0517 मोहनलालगंज में गस्त कर रही थी। तभी विजयपाल शर्मा निवासी मदारपुर हसनगंज का एक्सीडेंट शुभम की बाइक से हो गया। उक्त पीआरवी से घायल को सीएचसी भेजकर परिजनों को सूचित किया गया।
- इसके अलावा 0497 डायल 100 जानकीपुरम में गस्त कर रही थी। तभी आनद वर्मा निवासी सीतापुर उमरा चौराहा कुर्सी रोड पर घायल पड़ा था जिसे पीआरवी द्वारा नजदीक के अस्पताल पहुंचा था।
- इसके अलावा ठाकुरगंज के रिंग रोड चौकी के पास मारपीट की सूचना पर पीआरवी 0486 मौके पर पहुंची और अनूप द्विवेदी को कुछ लड़के चाकू मारने के लिए घेरे थे। पीआरवी को देखकर हमलावर भाग गए जिससे अनूप की जान बच गई।
- पीआरवी 0498 पहुंची तो 60 फीट रोड पर राजकुमार गुप्ता की किराना दुकान पर कुछ लड़के मय असलहे के रूपए के लेनदेन के लिए झगड़ा कर रहे थे। यूपीडायल100 की गाड़ी देखकर हमलावर भाग गए जिससे राजकुमार की जान बच गई।
- बाजारखाला के वेस्टर्न वेज स्कूल के पास बिल्लौचपुरा में राजू लोध द्वारा चबूतरा निर्माण के दौरान दूसरे समुदाय लोगों द्वारा विरोध करने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पीआरवी 0487 द्वारा पहुंचकर लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें