बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की समाप्ति की ओर है. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के तहत परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया था। योजना के तहत परिवर्तन यात्रा को सूबे में 4 जगहों से निकाला गया। भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सहारनपुर, झाँसी, सोनभद्र और बलिया से निकाली थी। पार्टी की परिवर्तन यात्रायें सूबे के हर जिले से होकर गुजरी हैं। साथ ही हर जिले में परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री मौजूद रहे थे।
लेकिन परिवर्तन यात्रा को लेकर बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो ने लगातार बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर सवाल उठाये हैं.
मायावती ने कहा कि-
- बीजेपी की परिवर्तन यात्रा जनता के हित में नहीं है.
- ये परिवर्तन यात्रा नहीं, ध्यान बांटो यात्रा है.
- बीजेपी प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.
- नोटबंदी के दौरान भी बीजेपी ने ऐसा ही देश के साथ किया.
- ये नोटबंदी अब बीजेपी के लिए गले की हड्डी बन गई है.
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी की समस्या को अनदेखा कर रही है बीजेपी.
- बीजेपी केवल सत्ता में बने रहना चाहती है.
बता दें कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन आज हो रहा है जिसमें कई केन्द्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं.