[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल व्यक्तिव, अटल भूमिका, अटल आवाज़, अटल शख्सियत… ये सारे गुण एक व्यक्ति के अंदर कूट कूट कर भरें है… और वो हैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी. अटल को उनके चाहने वाले तो पसंद करते ही थे, वो अपने विपक्षियों को भी अपना मुरीद बनाने में कामयाब रहे हैं. कवी, एक स्वंत्रता सेनानी, एक पत्रकार और एक राजनेता अटल बिहार वाजपेयी ने ये सारी भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं. आज अटल बिहार वाजपेयी अपना 92वां जन्मदिन मना रहे हैं. आईये इस जन्मदिन विशेष में जाने विशेष व्यक्तित्व के धनी अटल बिहार वाजपेयी के जीवन के कुछ अंश के बारे में-

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpayeepi

  • 1957 में जिला बलरामपुर से अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार लोक सभा के सदस्य के रुप में चुने गये थे.
  • वाजपेयी एक कुशल वक्ता रह चुके हैं.
  • इसी कारण जब भी वो संसद में बोलते थे तो हर कोई उन्हें बड़े ध्यान से सुनता था.
  • पीएम नेहरु ने उनके बारे में पहले ही कहा दिया था कि यह व्यक्ति एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बनेगा.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpayee-1

  • वाजपेयी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी नेता थे जिन्होंनें पूरे पांच साल का सेवा कार्यकाल पूरा किया था.
  • नेहरु के बाद केवल अटल बिहारी वाजपेयी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार तीन जनादेश के प्रधानमंत्री रहें.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpayee-2

  • अटल बिहारी वाजपेयी पहले पीएम बनें जिन्होंनें संयुक्त राष्ट्रीय में हिन्दी में भाषण दिया था.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpayee-3

  • वाजपेयी दस बार लोक सभा के सदस्य और दो बार राज्य सभा के सदस्य के रुप में चुने गयें.
  • अटल अकेले ऐसे सांसद हैं जिन्हें चार राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली से चुना जा चुका है.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpayee-4

  • पीएम पद संभालने के बाद अटल बिहारी ने 1998 में गुप्त तरीके से न्यूक्लीयर प्रशिक्षण करने का फैसला लिया.
  • यह प्रशिक्षण भारत के सुरक्षा क्षेत्र के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpyee-5

  • अटल बिहारी वाजपेयी शुद्ध शाकाहारी हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

Atal-Bihari-Vajpayee-with-Namita

  • वाजपेयी ने शादी नहीं की लेकिन उन्होंनें एक बच्ची को गोद लिया था.
  • उनकी बेटी का नाम नमिता है और नमिता भारती संगीत और नृत्य की शौकिन हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpyee-6

  • वो दिल से एक सच्चे देश भक्त है.
  • उन्होंनें आज़ादी की लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
  • छात्र जीवन के दौरान वाजपेयी ने कई राष्ट्रीय पत्रिकाओं को संपादित भी किया है.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

vajpyee-7

  • अटल बिहारी वाजपेयी को 2014 में भारत का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
  • 1992 में उन्हें पद्म विभूषण सम्मान और 1994 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान प्राप्त है.

[/nextpage]

[nextpage title=”Atal Bihar Vajpayee” ]

अटल सफ़रनामा-

atal-behari-vajpayee

  • अटल को हिंदी भाषा से बेहद लगाव है.
  •  उन्होंने हिंदी में कई कवितायेँ भी लिखी है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें