नोटबंदी के बाद देश भर के लोगों के सामने कैश की किल्लत खड़ी हो गई है। जिसके चलते पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में मोदी सरकार लगातार देश भर में कैशलेस ट्रांसजैक्शन को बढ़ावा दे रही है। लेकिन देश भर में चल रही अफवाहों के चलते हालात और भी ख़राब हो रहे हैं। जिसे देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को आदेश दिए हैं कि सभी सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्रो के गांवों में जाकर नोटबंदी और कैशलेस के फायदों के बारे में बताएं। जिससे इन अफवाहों पर रोक लगाई जा सके। लेकिन बीजेपी हाईकमान के आदेश को कुछ सांसद नज़र अंदाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें की शाहजहाँपुर जनपद में बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज ने हाईकमान के आदेश को पूरी तरह से नज़र अंदाज़ कर रखा है।

हाईकमान के आदेश  के नज़र अंदाज़ कर सांसद कृष्णा राज अभी तक एक भी गांव नही पहुंचे

  • बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को आदेश दिए हैं कि सभी सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्रो के गांवों में जाकर नोटबंदी और कैशलेस के फायदों के बारे में बताएं।
  • जिससे कि जनता अफवाहों को लेकर परेशान न हो और जनता को नोटबंदी से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी हो सके।
  • लेकिन बात करे जनपद शाहजहांपुर की तो यहां से बीजेपी से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज है
  • जो अभी तक नोटबंदी और कैशलेस के फायदों के बारे में जानकारी देने अभी तक एक भी गांव नहीं गई हैं।
  • इससे साफ जाहिर होता है कि नोटबंदी के फैसले के बाद बीजेपी को परेशान जनता की कितनी फिक्र है।
  • क्योंकि आए दिन नई नई अफवाह शहर से लेकर गांवों तक फैलती है।

shahjahanpur

  • जैसे नई करेंसी का पांच सौ का नोट बंद होने वाला है तो अफवाह ये भी है कि नई करेंसी का नोट कुछ माह बाद बंद हो जाएगा।
  • साथ ही अफवाह यहां तक है कि जो एक हजार और पांच सौ के नोट बंद हुए थे वह कुछ दिन के बाद शुरू हो जाएंगे।
  • लेकिन बीजेपी सांसद कृष्णा राज अभी तक बीजेपी हाईकमान के फैसले की धज्जियां उङाती नजर आ रही है।
  • दरअसल नोटबंदी के बाद बीजेपी पार्टी और देश के प्रधानमंत्री को सभी विपक्षी पार्टियों ने घेरने की कोशिश कर रही है।
  • क्योंकि नोटबंदी के बाद देश के हालात ही कुछ ऐसे हो गए थे।
  • सबसे ज्यादा परेशानी का सामना गांव देहात के क्षेत्रों में देखने को मिलती है।
  • जिनको सही जानकारी नही मिल पाती है और अफवाहों पर भरोसा करके उसको सच मान लेते हैं।
  • कुछ दिन पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की शाहजहांपुर में परिवर्तन रैली थी
  • जिसमे अमित शाह ने जनता को संबोधि‍त करते हुए कहा था कि बीजेपी सांसद अपने अपने संसदीय क्षेत्रो में जाकर नोटबंदी और कैशलेस के फायदों के बारे में बताएंगे।
  • इसलिए सबसे पहले हमने शहर से सबसे करीब के गांव में जाकर इसके बारे में पूछा।
  • ये गांव सदर बाजार थाना क्षेत्र के मऊ खालसा है।
  • यहां के रहने वाले सुधीर कुमार अंडों का ठेला लगाते हैं।
  • उनसे जब इस बारे में पूछा कि क्या सांसद कृष्णा राज इस गांव में आई थी नोटबंदी और कैशलेस के बारे में बताने के लिए।
  • जवाब मिला कि जबसे कृष्णा राज सांसद बनी है तब से आज तक वह इस गांव में नही आई है।
  • उनका कहना है कि वो चुनाव जीत चुकी हैं तो इस गांव में उन्हें अब क्या मिलेगा।
  • रही बात नोटबंदी की तो यहां तो रोज रोज एक नई बात सुनने को मिलती है कि नई करेंसी का पांच सौ का नोट बंद हो गया है
  • जो अब बैंके भी नहीं ले रही है।
  • तो कभी सुनने को मिलता है कि नई करेंसी का दो हजार का नोट भी कुछ महिने बाद बंद हो जाएगा और पुरानी करेंसी के एक हजार और पांच सौ के नोट फिर से चलने लगेंगे।
  • यहां तक कि ये तक यहां लोग बताते है कि बैंके अब सौ सौ के नोट जमा नही कर रही है
  • क्योंकि अब वो भी बंद हो गए हैं।
  • बता दें कि मऊ खालसा गांव शहर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर है
  • जब यहां सांसद कृष्णा राज को आने का टाईम नही मिला तो जो दूर के गांव है वहां वह कैसे जाएगी।
  • जब अफवाहें मुख्यालय से महज दस किलोमीटर दूर पर बसे गांव में फैल रही है
  • तो जो गांव 50 से 70  किलोमीटर की देरी पर है वहां किस तरह की अफवाहें फैलती होंगी।
  • लेकिन एक बात साफ है कि बीजेपी हाईकमान के आदेशो की धज्जियां किस तरह से सांसद उङा रहे हैं।
  • अब देखना होगा कि सांसद कृष्णा राज कब किसी गांव में जाकर नोटबंदी और कैशलेस के फायदों के बारे में जनता को बताएंगी।

ये भी पढ़ें :अतीक को टिकट कटने का डर, मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें