[nextpage title=”cm akhilesh” ]
उत्तर प्रदेश में शिक्षा का सूरत-ऐ-हाल क्या है वो किसी से छिपा नहीं है, ऐसे में आम जनता ही नहीं खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी जर्जर सिस्टम के आगे बेबस नज़र आये। एक कार्यक्रम के दौरान जब अखिलेश ने अचानक कक्षा में घुस कर छात्र-छात्राओं से सवाल करने शुरू किये तब शिक्षा व्यवस्था की कलई खुलने में तनिक भी देर नहीं लगी। भविष्य के भारत की रीढ़ बनने जा रहे बच्चों ने अखिलेश के सवालों का क्या जवाब दिया ये देखते ही बनता है।
अगले पेज पर देखें वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”cm akhilesh2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=ZHQNqpfC6rk
सरकारी स्कूल के बच्चों से जब मुख्यमंत्री ने पढ़ने को कहा तो शिक्षक की मौजूदगी में वो दो लाइन पढ़ कर भी नहीं सुना सके, मासूमों की समस्या का संज्ञान लेते हुए अखिलेश ने फौरन महिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाई।
अखिलेश ने लगाई महिला अधिकारी को फटकार:
- आप खुद महिला होकर महिलाओं की दुश्मन है
- कोई एक भी विषय बताइये जो आपने अच्छे से सिखाया हो
- ये वही जनता है जिसकी वजह से आपको तनख्वाह मिलती है
- आप अपने जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं
ऐसे में मुख्यमंत्री अखिलेश ने जरूर जिम्मेदारी दिखाई पर उन हज़ारों छोटे-बड़े नौकरशाह जिन्हें अपनी जिम्मेदारी का तनिक भी अहसास नहीं है उनका क्या? ध्यान रहे भविष्य के उत्तर प्रदेश और भारत का निर्माण इन्हीं विद्यालयों से आने वाले बच्चे करेंगे। हम ये आशा जरूर करते हैं कि आगे भी ऐसे छोटे स्तर की कार्यवाही होती रहे जिससे शायद इन अधिकारियों की नींद खुल जाए!
[/nextpage]