दिल्ली में चल रही विपक्षी पार्टी की मीटिंग को राहुल गांधी संबोधित कर रहे हैं.ममता बनर्जी गुलाब नबी आज़ाद भी इस मीटिंग में नजर आये.
तीस दिसम्बर आने वाला है पर स्थिति वही हैं
- नोट बंदी का जो मुद्दा था उसका लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है.
- प्रधानमन्त्री मोदी को जनता को जवाब देना चाहिए.
- नोट बंदी क्यों लागू की गई थी और इस वजह से जिन लोगों पर असर पड़ा है.
- अब वो क्या करेंगे?
ममता बनर्जी ने बोला नोट बंदी अब तक का सबसे बड़ा स्कैम
- मोदी जी के अच्छे दिन आने वाले हैं या जा चुके हैं.
- या फिर केवल अच्छे दिन का नमूना दिखायेंगे.
- मोदी जी के कामों को ममता बनर्जी ने बेस लेस और फेस लेस बताया.
- देश की आज़ादी के बाद अब तक का सबसे बड़ा स्कैम है नोट बंदी.
- मोदी जी का जो मन करता है वो करते हैं.
- डेमोक्रेसी देश में नहीं रह गयी है.ये एक फ़ेडरल सरकार लग रही है.
- मोदी सरकार को किसी की भी कद्र नहीं है.
पचास दिनों में अगर सब ठीक नहीं हुआ तो मोदी दें इस्तीफ़ा नोट बंदी के फैसले ने देश को बीस साल पीछे कर दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें