हाल ही में उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार एक ट्रायल कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह ट्रायल चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाली वॉटर वेरिफिएबल पेपर मशीन का था.
डीएम चंद्रकला ने दी जानकारी :
- जैसा कि सब जानते हैं उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
- ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए सुविधा की जा रही है.
- जिसके तहत मेरठ में आयोग के निर्देशानुसार एक ट्रायल कराया गया.
- बताया जा रहा है कि यह ट्रायल मेरठ की जिला अधिकारी चंद्रकला द्वारा कराया गया है.
- इस बार आयोग द्वारा वॉटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट मशीन लाई गयी है.
- जिसके बारे में डीएम चंद्रकला ने जन सभा को जानकारी दी.
- उन्होने बताया कि कैसे यह मशीन मतदान में पारदर्शिता बनायेगी.
- यही नहीं उन्होंने बताया कि यह मशीन मतदाताओं को उनके मतदान के प्रति आश्वस्त भी करेगी.
- उन्होंने बताया कि इस मशीन में करीब 1500 मतदान की क्षमता है.
- यही नहीं इस मशीन के प्रिंट की 5 साल की लाइफ है, जिसके अंतर्गत इसे 5 सालों तक वेरीफाई किया जा सकता है.
- उन्होंने यह भी बताया कि इस मशीन पर मत देने के बाद एक स्लिप 7 सेकंड तक रहती है.
- जो बाद में मतों वाले बॉक्स में चली जाती है.
https://youtu.be/K7DeuHee0iA
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें