कांग्रेस ने भाजपा पर नोटबंदी के बाद भी कैश की पार्टी दफ्तरों में आवाजाही पर बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि नोटबंदी के बीच भाजपा के लखनऊ कार्यालय में 3 करोड़ रूपये कैश पहुंचाए गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा पर यह आरोप लगाया।
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार :
- पिछले कई दिनों से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम और बीजेपी के बारे में अहम खुलासा करने के बात कह रहें थे।
- लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक मंचों और रैलियों में राहुल गांधी का मजाक बनाया।
- गुरूवार को इसी के जवाब में कांग्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस की।
- इसमें पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए।
- उन्होंने कहा, गाजियाबाद में दो कारों में 3 करोड़ रूपये कैश बरामद हुए थे।
- पुलिस ने इस कार में रखे रूपये जब्त कर लिए थे।
- लेकिन बीजेपी नेता अशोक मोंगा अमित शाह का लेटर लेकर थाने पहुंच गए।
- लेटर में लिखा था कि पैसा बीजेपी के लखनऊ मुख्यालय के लिए भेजा जा रहा था।
पीएम से कांग्रेस का सवाल :
- कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस ने सवाला किया, मोदीजी आप चाय के लिए भी डिजिटल पेमेंट की बात करते हैं,
- फिर आपके यूपी पार्टी कार्यालय को 3 करोड़ कैश में क्यों ट्रांसफर किये गए।
अमित शाह पर निशाना :
- सुरजेवाला ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी कई संगीन आरोप लगाए।
- उन्होंने कहा, अहमदाबाद के एक को-ऑपरेटिव बैंक में 500 करोड़ रूपये जमा किए गए थे।
- अमित शाह इस बैंक के निदेश हैं।
- भाजपा इस मामले की जांच क्यों नहीं करा रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें