मूलत: आंध्रप्रदेश के रामागुंडम की रहने वाली बी. चन्द्रकला संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 2008 बैच की आईएएस अधिकारी है। बतौर जिलाधिकारी श्रीमति चन्द्रकला ने हमीरपुर, मथुरा और बुलंदशहर के बाद बिजनौर का कार्यभार संभाला है।

b chandrakala ias
b chandrakala ias public meet

श्रीमती बी. चन्द्रकला को बिजनौर का नया डीएम बनाया गया है। बी.चन्द्रकला ने बहुत कम समय में ही अपने कार्यों और लोगों के लिए आसानी से सुलभ होने की अपनी छवि के द्धारा बिजनौर की जनात के दिलों में सम्मानित स्थान बना लिया है।

b chandrakala ias
b chandrakala ias

डीएम चन्द्रकला ने शुक्रवार को बिजनौर जिले में स्वच्छता अभयान के तहत गांव-गांव भ्रमण किया, और लोगों को जागरूक करने की भरपूर कोशिश की। कई वर्ष पूर्व बिजनौर के डीएम रहें और अब भारत सरकार सचिव श्री परमेश्वरन अय्यर जी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले का दौरा किया। इस दौरान वह वर्तमान डीएम महोदया की कार्यशैली से खासे प्रभावित दिखें।

b chandrakala ias
b chandrakala ias

भारत सरकार सचिव अय्यर ने बताया कि खुले में शौच मुक्त योजना प्रदेश के 11 जिलों में चल रही हैं जिसमें योजना के क्रियान्वयन में बिजनौर जिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यदि जिले में कार्य इसी गति से चलता रहा तो तय समय से पहले ही लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

b chandrakala ias
b chandrakala ias

स्वच्छता अभियान के तहत बिजनौर जिले के ग्राम जगन्नाथपुर उत्सव में बच्चों से बात करना, उनके जनता की सुविधाओं के प्रति संवेदनशील और अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होने का परिचायक है।

b chandrakala ias
b chandrakala ias

डीएम बी.चन्द्रकला अपने स्वभाव, आम लोगों की सुलभ पहुँच और अपनी कर्मठता के लिए जानी जाती हैं।

b chandrakala ias

डीएम दीदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत धर्मपुर में लोगों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक किया।

b chandrakala ias

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें